गाजियाबाद को आज PM मोदी देंगे योजनाओं की सौगात, मेट्रो रेल सेवा का करेंगे लोकार्पण..
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जिले को साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। साथ ही गौतमबुद्धनगर से जुड़ी 1927 करोड़ की मेट्रो रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे।
दोनों जिलों को मिलाकर 34.5 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम के हाथों 15 बड़ी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।
हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा, शहीद स्थल (नया बस अड्डा) से दिलशाद गार्डन के बीच की मेट्रो सेवा का लोकार्पण किया जाएगा।
बीजेपी नेता के इस बयान को सुनकर बौखला जायेंगे दिग्विजय सिंह…अप भी पढ़ें…
इसके बाद उनके द्वारा नया बस अड्डे से मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद शहीद स्थल से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर सकते हैं। उसके बाद सिकंदरपुर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक गाजियाबाद में रहेंगे। संबोधन के लिए 30 मिनट का वक्त रखा गया है। इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा।