राफेल मामले पर एक बार फिर छिड़ा बवाल, राहुल की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पी. चिदंबरम का सरकार पर हल्ला बोला
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पेपर चोरी होने के मामले पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने समझाया है कि ये तर्क कोर्ट में टिकने वाला नहीं है.

राफेल
मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस, राहुल करेंगे PC
कांग्रेस की ओर से एक बार फिर राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला तेज है. बुधवार को भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनपर एफआईआर दर्ज होना चाहिए. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें घेरा था. अब आज राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल पर कुछ बड़ा खुलासा कर सकते हैं.

प्रेरक-प्रसंग: सदैव क्रोध करने वाले लोग विनाश की ओर बढ़ते हैं
चोरी हुए कागज, सरकार देगी हलफनामा!
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने कहा कि राफेल के कुछ कागज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं. इन्हीं कागजों को अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस्तेमाल किया है, जिसपर AG ने याचिका रद्द करने की बात कही. इसी कड़ी में आज सरकार सर्वोच्च अदालत में अपना हलफनामा पेश करेगी.
राफेल का मुद्दा फिर चरम पर
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर राफेल विमान सौदे का मुद्दा चरम पर है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना कि रक्षा मंत्रालय से उनके कुछ कागज चोरी हो गए थे जो कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में छापे में हैं. इसके बाद से ही सरकार की किरकिरी हो रही है. इस बीच कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

LIVE TV