सैमसंग ने लांच कर दिया अपना पहला फोल्डिंग फोन “Galaxy Fold”, मिलेगी 12 GB रैम…
Samsung ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग सैनफ्रांसिस्कों में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट में हुई।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के साथ इस इवेंट में सैमसंग ने एस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10ई और गैलेक्सी एस10 प्लस भी लॉन्च किए।
सैमसंग फोल्ड की खासियतों की बात करें तो इसमें दो डिस्प्ले है और यह फोन किताब की तरह मुड़ जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसके प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह प्रोसेसर 7nm प्रोसेस से तैयार किया गया है।
कहा जा रहा है कि इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। इस फोन में 7.3 इंच की इनफिनिटी फ्लेक्स डायनेमिक एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1536×2152 पिक्सल है।
वहीं दूसरी डिस्प्ले 4.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 840×1960 पिक्सल है।
फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में दो बैटरी दी गई हैं जिनकी कुल क्षमता 4380mAh है।