पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को ठिकाने लगाने वाला हिमाचल का जवान घायल,
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड दहशतगर्दों के सफाए के लिए सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के ऊना का जवान घायल हुआ है। ईसपुर लवाणा माजरा के रहने वाले सैनिक दविंद्र कुमार पुत्र रामचंद को मुठभेड़ के दौरान आंख में गोली लगी है।
घायल हालत में दविंद्र का चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी और कामरान समेत तीन आतंकी ढेर कर दिए गए थे।