इस जंगल में रात को जिंदा हो जातीं हैं पेड़ पर लटकी गुड़िया, जिसे देखना है मौत को दावत देना…

गुड़ियाओं से खेलना हर बच्चे शौक होता है लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां गुडिय़ाएं देख कर हर किसी की रूह कांप जाती है।

दरअसल, यहां खूबसूरत गुड़ियाएं नहीं बल्कि हर पेड़ पर लटकी ऐसी डरावनी भूतिया गुड़ियाएं खौफ की कहानी कहती हैं।

इस जंगल में रात को जिंदा हो जातीं हैं पेड़ पर लटकी गुड़िया

आखिर क्यों इस आईलैंड पर नजर आती हैं ऐसी खौफनाक भूतिया गुड़ियाएं?

मेक्सिको में स्थित गुड़ियाओं के इस खौफनाक आईलैंड में जा कर किसी की भी हालत खराब हो सकती है।

यहां जिधर भी नजर जाती है बस ये डरावनी गुड़ियाएं ही आपको घरती नजर आती है।

जमीन-पानी से लेकर पेड़ों तक हर जगह ये गुड़ियाएं ही टंगी है।

छोटे बच्चों का पाचन खराब होने पर हो सकती है ये 5 दिक्कते, जानें कैसे करें इनसे बचाव

यहां एक और खास बात है कि यहां एक लड़की की आवाज भी सुनाई देती है।

लोगों का कहना है कि उन्हें कई बार ऐसा भी लगा है कि वह लड़की उनका पीछा कर रही है।

LIVE TV