ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत की गोली मारकर हत्या, BJP पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विधायक का नाम सत्यजीत बिस्वास है. ये घटना नादिया जिले की है. हत्या के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

RDESController

 

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात तब हुई जब बिस्वास हंसखाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फूलबारी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि कृशनगर विधानसभा से विधायक बिस्वास को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुनिरका इलाके में फांसी के फंदे पर लटका मिला आईईएस अधिकारी का शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट…

तृणमूल कांग्रेस ने विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है. टीएमसी ने कहा है, ‘’जिन्होंने उन्हें मारा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस चौंकाने वाली मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. कुछ गद्दार हैं जिन्होंने उन्हें मार दिया है.’’

LIVE TV