पहले चुराता था महिलाओं के पहने हुए अंडर गार्मेंट्स, फिर करता था ये घिनौना काम
नई दिल्ली। जापान के कावासाकी शहर में रहने वाले एक युवक पर 200 से अधिक अंडरगार्मेंट्स (BRA) चुराने का आरोप लगा है। युवक की उम्र 31 साल है और उसका नाम टोमोहीरो होनमा है।
जापान के कावासाकी शहर में रहने वाले एक युवक पर 200 से अधिक अंडरगार्मेंट्स (BRA) चुराने का आरोप लगा है। युवक की उम्र 31 साल है और उसका नाम टोमोहीरो होनमा है। पुलिस ने कुछ महीने पहले टोमोहीरो होनमा के घर पर छापा मारा था। पुलिस को उसके घर से महिलाओं के कई अन्यो अंडरगार्मेंट्स भी मिले हैं।
50 घरों से 200 से ज्यादा अंडरगार्मेंट्स चोरी की
पुलिस की पूछताछ में होनमा ने बताया कि उसने 50 अलग-अलग घरों से 200 अंडरगार्मेंट्स (BRA) की चोरी की है। टोमोहीरो होनमा ने कई घरों के बाहर धूप में सुखाने के लिए टांगी गई अंडरगार्मेंट्स की चोरी की है।यौन इच्छाओओं को संतुष्टच के लिए करता था चोरी
होनमा की इस चोरी के पीछे जब पुलिस ने कारण पूछा तो उसने चौंकाने वाली वजह पता चली। होनमा ने बताया कि उसने अपनी यौन इच्छा ओं को संतुष्ट करने के लिए चोरी की थी। उसके मुताबिक उसे महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स काफी पसंद हैं और वो जहां भी उसे देखता था, उसे चोरी करके घर ले आता था।
लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी ने सुनाया अपना एक ऐसा किस्सा, जब दिल्ली से यहां गोभी लाते थे…
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी जापान के कावासाकी शहर में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। पिछले महीने एक युवक ने महिलाओं के कुछ अंडरगार्मेंट्स चुराए थे। युवक का कहना था कि वह उन अंडरगार्मेंट्स को अपने कपड़ों के नीचे पहनता था।