लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी ने सुनाया अपना एक ऐसा किस्सा, जब दिल्ली से यहां गोभी लाते थे…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में रविवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने अपने से जुड़े किस्से भी यहां के बारे में बताए।
पीएम ने बताया कि कैसे वो लद्दाख से दिल्ली गोभी लेकर आया करते थे। दरअसल, पीएम मोदी अपने संबोधन में किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र कर रहे थे।
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पीएम ने कहा, ‘जब मैं संगठन का काम करता था तो दिल्ली से यहां आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान संगठन के लोग मुझसे एक ही चीज की डिमांड करते थे कि साहब लगेज का जो खर्चा होगा हम दे देंगे, लेकिन आप वहां से गोभी उठाकर ले आना। मैं भी यहां से काफी सब्जी ले जाता था, जो कि उन परिवारों को बड़ा अच्छा लगता था।’
पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हजार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बजट में अनुसूचित जनजाति वेलफेयर के लिए लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है और दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है।
शाह को नहीं चाहिए बुज़ुर्ग सिपाही, लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की Age लिमिट की तय
पीएम ने कहा, कि पूरे देश के साथ ही लेह-लद्दाख और कारगिल में भी सभी सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास चल रहा है। लद्दाख में टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है और 5 नए ट्रेकिंग रूट को खोलने का निर्णय लिया है। इससे यहां आने वाले पयर्टक पूरा समय लेकर अपनी यात्रा का आनंद ले पाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम लटकाने और भटकाने की संस्कृति को पीछे छोड़ चुके हैं और हमारी सरकार तेजी से काम करना जानती है। केंद्र सरकार, ‘सबका साथ- सबका विकास’ के मूल मंत्र पर काम कर रही है। देश का कोई भी व्यक्ति, कोई भी कोना विकास से अछूता ना रहे इसके लिए पिछले साढ़े चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं।