कुत्तों के हमले से मरी 100 से ज्यादा भेड़
भेड़ों की मौत की यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की है. भदोही के लखनो गांव में ये घटना घटी जहां आवारा कुत्तों के आतंक से सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई.
लखनो गांव में रहने वाला झल्लर पाल ढाई सौ भेड़ों को पाल कर अपनी आजीविका चला रहा था. बुधवार शाम को पाल ने अपनी सभी भेड़ों को एक बाउंड्री के अंदर बनाये गए बाड़े में रखा. गुरुवार सुबह जब पाल अपनी भेड़ों के पास पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
जिन भेड़ों से उसकी आजीविका चल रही थी, वह भेड़ें उसके सामने मृत अवस्था में पड़ी थी. कई भेड़ें बुरी तरह घायल थीं.
सुबह ही कुछ कुत्तों ने बाउंड्री के अंदर घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया था. कुत्तों के हमले से भेड़ों में भगदड़ मच गई जिससे सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई.
बस्तर में नक्सलियों ने जवान भेजने पर किया विरोध, इन लोगों को भेजने की मांग
भेड़ों के मालिक के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा की कीमत की भेड़ों की मौत हुई है. इस घटना के बाद उस परिवार का बुरा हाल है जिनकी ये भेड़ें हैं.
सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने भेड़ों का इलाज शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि भगदड़ के दौरान दम घुटने से ही भेड़ों की मौत हुईं हैं.