बेरोजगारों के लिये खुशखबरी, यूपी पुलिस से लेकर एसबीआई में बंपर वेकन्सी
सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। यूपी पुलिस से लेकर एसबीआई तक कई क्षेत्रों में बंपर वेकन्सी निकली हैं, जिनमें सैलरी भी अच्छी-खासी है। आइए जानते हैं कि कहां-कहां सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां होने वाली हैं:
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट के तहत 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 9 फरवरी तक चलेगी। जिन पदों इन पदों पर आवेदनइन पदों में इन पदों के लिए वेतन पे मैट्रिक्स लेबल तीन 21,700-69,100 मिलेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर एग्जिक्युटिव (क्रेडिट रिव्यू), मैनेजर और एससीओ के पदों के लिए रेग्युलर और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट (https://www.sbi.co.in/ पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 22 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने टर्नर इंस्ट्रक्टर से लेकर फिटर इंस्ट्रक्टर, फूड प्रोडक्शन इंस्ट्रक्टर, हेल्थ सैनिटरी इंस्ट्रक्टर से लेकर इलेक्ट्रिशन और वेल्डर सहित ढेर सारे पदों के लिए वेकन्सी निकाली हैं। इसके अलावा संस्कृत के 778 टीजीटी पदों के लिए भी एचएसएससी ने वेकन्सी निकाली हैं। टीचिंग के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी से 25 मार्च तक है। वहीं अन्य पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 फरवरी है।
मोदी सरकार का ये फेक मैसेज कर रहा है छात्रों की जिंदगी बर्बाद, जानें पूरी जानकारी…
सीआईएसएफ (CISF) ने कॉन्सटेबल (ministerial) के 429 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की तारीख 21 जनवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 है। हालांकि इन पदों पर नियुक्ति अस्थायी आधार पर की जाएगी। इसमें आवेदकों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में आवेदकों का PST Test और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में लिखित एग्जाम और तीसरे चरण में स्किल टेस्ट लिया जाएगा। लिखित एग्जाम के बाद मेरिट के आधार पर आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।