मोदी सरकार का ये फेक मैसेज कर रहा है छात्रों की जिंदगी बर्बाद, जानें पूरी जानकारी…
व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया आजकल किसी भी बात को बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम हो गया है। आए दिन व्हाट्सऐप पर तमाम तरह के मैसेज, फोटो और वीडियो आते रहते हैं।
पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार 12वीं पास छात्रों को 7,000 रुपये दे रही है और इसके लिए फॉर्म भी भरा जा रहा है।
मैसेज में क्या लिखा है।
Senioe Secondary Certificate-Higher Secondary Certificate योजना – Get Free 7000 cheque
अगर आप 10-12 पास है तो जल्दी लाभ लीजिये ।
12 पास सभी विद्यार्थी को Modi Goverment मुक्त में दे रहे है 7000 रुपये
10 पास सभी विद्यार्थी को Modi Goverment मुक्त में दे रहे है 5000 रुपये
क्या आपने 40�E0��े ज्यादा स्कोर किया है?
अगर हाँ तो आपभी ले सकते है SSC-HSC योजना का लाभ।
जल्दी ही लिंक ओपन करे
👉http://sarkaari-yojana-gov.in/SSC-HSC-yojana
सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें सीनियर की स्पेलिंग गलत लिखी गई है और इसके साथ दिए जा रहे लिंक पर क्लिक पर एक वेबसाइट खुल रही है जो सुरक्षित नहीं है, इंटरनेट की भाषा में कहें तो यह सिक्योर नहीं है यानि इस वेबसाइट पर कोई भी जानकारी देना खतरे से खाली नहीं है।
लिंक खोलने के बाद खुलने वाली बेवसाइट पर शिक्षा, जाति, मार्क्स और 12वीं पास करने का वर्ष जैसी जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन इस लिंक पर आपको क्लिक करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस वेबसाइट के जरिए आपकी निजी जानकारी मार्केटिंग के लिए ली जा रही है। साथ ही मैसेज में कई अशुद्धियां भी हैं।
OMG! सिर्फ 70 रूपये में मिल रहा है Oppo का R17 Pro स्मार्टफोन, जानें क्या है तरीका…
अब मैसेज के दावे की बात करें तो यह दावा पूरी तरह से झूठा है। इस नाम से सरकार की कोई योजना नहीं है और सरकार छात्रों को कोई पैसे नहीं दे रही है। तो यदि आपके पास भी ऐसा हो कोई मैसेज आया है तो उसे किसी को फॉरवर्ड ना करें और खुद भी डिलीट कर दें।