लखनऊ में चल रही नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली माल बरामद…

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ

बीते कई महीनों से लगातार राजधानी लखनऊ में नकली खाद बनाने वाली फैक्टरियां संचालित हो रही थी। पारा थाना अंतर्गत यूपी स्टफ ने कुछ समय पूर्व में ही नकली खाद फैक्ट्री को सीज करने के बाद आज बहुत बड़ी छापेमारी की।

जिसमे यूपी स्टफ को एक बड़ी सफलता मिली है आपको बता दे कि नकली खाद बनाकर किसानों को बेची जा रही थी जिससे फैक्टरियां मोटी रकम कमा रही थी।

पिछले कई दिनों से यूपी stf खाद फैक्टरियों पर अपनी नजर बनाए हुए थी।

इसके बाद आज लखनऊ के अलग अलग क्षत्रो में चल रही फैक्टरियों पर यूपी एसटीएफ ने छापे माटी की तो पता चला कि बड़े पैमाने पर खाद में बालू मिलाकर खाद बनाई जा रही है फैक्टरियों में लाखो की नकली खाद बरामद हुई है।

नकली खाद

 

यूपी एसटीएफ ने आज राजधानी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रही खाद की फैक्ट्री में पर छापेमारी की छापेमारी में साफ तौर पर देखा कि जो खाद की प्रक्रिया संचालित हो रही है।

उसमें हाथ में बालू मिलाकर किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग में स्थित फैक्ट्री में बालू मिलाकर खाद बेचने का काम किया जा रहा था।

जिसमें करीब खाद की 3500 बोरियां बरामद हुई है जहां पर यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी वह पुराना साइकिल गोदाम बताया जा रहा है।

गोदाम का मालिक बंटी सरदार नामक युवक का बताया जा रहा है सरदार ने इस गोदाम को किराए पर दिया। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने ठाकुरगंज स्थित खाद के गोदाम में छापेमारी की ठाकुरगंज आग के गोदाम में भी बड़ा झोल नजर आया जहां पर नकली खाद की तकरीबन 1500 पकड़ी गई।

जिसकी कीमत भी लाखों में बताई जा रही है वहीं आलमबाग स्थित खाद फैक्ट्री पर भी यूपी एसटीएफ ने छापेमारी की वहां पर भी भारी मात्रा में नकली खाद बरामद या गोरखधंधा पिछले कई सालों से संचालित हो रहा था।

बसपा विधायक का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- कमलनाथ का हाल कहीं…

इसकी जानकारी मिलते ही एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई जहां से किसानों को ठगा जा रहा था और नकली खाद बनाई वा बेची जा रही थी।

इसका भंडाफोड़ आज यूपी एसटीएफ के द्वारा किया गया सोचने वाली बात यह है तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत या फैक्ट्री संचालित हो रही थी क्या संबंधित थाने को इस बात की भनक भी नहीं थी।

इसके चलते इतना बड़ा गोरखधंधा चलाया जा रहा था।

LIVE TV