EVM हैकिंग के दावों पर EC के सवालों का जवाब नहीं दे पाया सैय्यद शुजा…

आयोग ने हैकिंग के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि वो ये देख रहा है कि इस मामले में ‘क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।’

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईजेए) के एक आयोजन में अमरीका स्थित एक कथित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।

EVM हैकिंग

केंद्र की एनडीए सरकार की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम हैकिंग के दावों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है और कहा है कि चुनाव से पहले हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी की जा रही है।

सत्ताधारी नेताओं को रास नहीं आ रही MP की सरकार, शिवराज से मिले पायलट…

लंदन के कार्यक्रम के दौरान कथित हैकर ने दावा किया कि वो भारत में चुनावों के दौरान ईवीएम हैक कर चुका है।

हालांकि इन दावों के समर्थन में कोई प्रामाणिक सबूत सामने नहीं रखा गया।

LIVE TV