कर्नाटक में बीजेपी का ‘प्लान बी’ तैयार, लेकिन कुमारस्वामी सरकार नहीं करना चाहती…

बैंगलुरु। दिनों के सियासी ड्रामे के बाद अब राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होती दिख रही हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त के बीजेपी पर कथित आरोपों की खबरों के बीच, बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है।

कुमारस्वामी

राज्य में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और एक ‘स्थिर गठबंधन’ को अस्थिर करने का बीजेपी का प्रयास सफल नहीं होगा। इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के बीजेपी के कथित प्रयासों को ‘बेनकाब’ करेंगे।

उधर, दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी संकेत दिया है कि कर्नाटक में पार्टी तब तक ऐसा कुछ नहीं करेगी, जब तक कांग्रस-जेडीएस गठबंधन के विधायक उनके नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर विद्रोह नहीं कर देते हैं।

कर्नाटक में बीजेपी का ये है नया प्लान

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विधायकों को इधर से उधर करने या सरकार के लिए कोई परेशानी पैदा करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस के आरोपों को खारिज करते हुए बताया अगर ऐसा करने का प्रयास भी किया जाता तो पार्टी के ही खिलाफ संदेश जाता।

वहीं, खबर है कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के आलाकमान ‘वेट एंड वाच’ की रणनीति के तहत बैठे हुए हैं। इस दौरान वह ‘ऑपरेशन कमल’ के तहत कोई हरकत नहीं कर रहे।

कर्नाटक गठबंधन को स्थिर रखना हमारी जिम्मेदारी नहीं- बीजेपी नेता

कर्नाटक में बीजेपी नेता पी. मुरलीधर राव ने बताया, ‘हम अभी शांति से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम और हमारी पार्टी अभी ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है। हालांकि, यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि कर्नाटक की गंठबधन वाली सरकार बनी रहे।’

बीजेपी के कई नेताओं ने इस ओर भी इशारा किया कि कर्नाटक के घटनाक्रमों से पार्टी को महागठबंधन के चुनाव में गठबंधन बनाने के “असफल” प्रयोगों को उजागर करने का मौका मिल सकता है। पार्टी के एक नेता ने कहा, हम लोगों को दिखा सकते हैं कि कैसे गठबंधन कमजोर हो सकता है।

आयकर विभाग यूपी के कई शहरों में कहर, खंगाले जा रहे कई बड़े अस्पताल और डॉक्टरों के घर

क्या है कर्नाटक विधानसभा का समीकरण?

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर समेत सदस्यों की संख्या 225 है और बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है। राज्य में वर्तमान स्थिति के लिहाज से कांग्रेस के 79, जेडीएस के 37, केपीजेपी के 1, बीएसपी के 1 विधायक के साथ गठबंधन के पास स्पीकर समेत 119 विधायक हैं। जबकि बीजेपी विधायकों की संख्या 104 विधायक हैं।

LIVE TV