कुंभ यात्रियों को सरकार ने दिया एक और तोहफा, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन…
कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बुधवार से आनंद विहार और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी।
यह ट्रेन अब छह मार्च तक 24 फेरे लगाएगी। हालांकि इस कुंभ स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद में नहीं रहेगा। ऐसे में गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के लोगों को आनंद विहार स्टेशन से इस ट्रेन में सवार होना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को आनंद विहार से यह कुंभ स्पेशल ट्रेन (04118) पहली बार रवाना होगी। इससे पहले मंगलवार को प्रयागराज से कुंभ स्पेशल (04117) पहली बार सफर शुरू किया है।
आनंद विहार स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 17:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए एनटीपीसी की नई पहल, मिलेगा ये खास उपहार…
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार से यह ट्रेन 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11,12, 20, 21, फरवरी और 5 व 6 मार्च को रवाना होगी।
आनंद विहार से रवाना होकर यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर और फतेहपुर में स्टॉप लेगी। सफर की अवधि कम रखने के लिए यूपी का महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद गाजियाबाद में इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है।