बच्चों को जब भी देनी हो दवा इन पांच बातों का अवश्य दें ध्यान,कभी नहीं होगा रिएक्शन
बच्चे शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होते हैं इसलिए उनका इम्यून सिस्टम भी व्यस्कों की तुलना में कमजोर ही होता है। यही कारण है कि मौसम का बदलाव, सर्द हवाएं और संक्रमण आदि की चपेट में बच्चे जल्दी आते हैं। जब बच्चे बीमार होते हैं तो घरेलू नुस्खे अपनाने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
90 प्रतिशत मामलों में यह देखा जाता है कि बच्चे दवा खाने से इंकार करते हैं। लेकिन पेरेंट्स का काम होता है कि वह जबरदस्ती या बहला फुसला कर उन्हें दवाएं दें। कई बार पेरेंट्स बिजी होने या बच्चों को मनाने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि दवा देते वक्त लापरवाही करने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आपको दवा देने से पहले जरूर अपनानी चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स—
किसी रजिस्टर्ड मेडिकल स्टोर से ही दवा लें
कभी-कभी डाक्टर की हैंडराइटिंग समझ में नहीं आती या फिर दवा का नाम किसी और दवा से मेल खाता दिखता है। ऐसे में लोकल मेडिकल स्टोर पर अगर आप जाएंगे तो उन्हें जो समझ में आएगा वह उठा के देंगे।
इससे आपको पैसे खराब होंगे वह तो दूर की बात है लेकिन इससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। कभी कभी कोई दवा इतना रिएक्शन कर जाती है कि बच्चों को एमरजेंसी में अस्पताल में एडमिट करना पड़ता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।
सही मात्रा में दवा दें
डॉक्टर ने बच्चों को जिस मात्रा में दवा लेने को कहा उन्हें उसी मात्रा में दें। आपने गौर किया होगा कि डॉक्टर मरीज को दवा लिखने से पहले उसकी उम्र पूछता है। यानि कि डॉक्टर उम्र के हिसाब से ही दवा की डोज लिखते हैं। ऐसे में गलत मात्रा में दवा खाना शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। डाक्टर जितने मिली ग्राम की दवा लिखें उतनी ही लें। दवा को खरीदते समय देख लें कि आपने गलत मात्रा की दवा तो नहीं खरीद ली है।
अगर आप को भी आया है ये सपना, तो आप जल्द बनने वाले हैं करोड़पति…
खानपान के बारे में भी पूछें
हर बीमारी और स्वास्थ्य समस्या का परहेज अलग होता है। कुछ रोगों में गर्म तासीर वाले फूड खाए जाते हैं जबकि कुछ में ठंडी तासीर वाले पदार्थों को खाने की सलाह दी जाती है। आपके बच्चे को जो रोग है उसके साथ क्या खाना है और क्या नहीं डॉक्टर से जरूर पूछ लें। साथ ही दवा पानी के साथ लेनी है या दूध के साथ लेनी है इस बारे में भी डॉक्टर का सुझाव बहुत जरूरी होता है।
एक ही डॉक्टर से दवा लें
जब बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो पेरेंट्स डर जाते हैं और कई बार एक साथ दो अलग अलग डॉक्टर्स को दिखाने लगते हैं। लेकिन ध्यान रहे एक समय में एक ही डॉक्टर से दवा चलाएं। अलग अलग डॉक्टर्स की दवा खिलाने से बच्चों में संक्रमण हो सकता है। हर दवा के दुष्प्रभाव होते हैं। दो से ज्यादा दवाओं का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह लें और उसके दुष्प्रभाव के बारे में अवश्य पूछ लें।
महिलाओं की 10 परेशानी को दूर करेगा गर्म पानी, जानें कैसे
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
दवाओं को खाने से पहले एक बार रैपर के ऊपर लिखे निर्देशों यानी जानकारियों और सावधानियों को पढ़ लें।अकसर कुछ दवाएं खास निर्देश के साथ बाजार में उतारी जाती हैं। इसलिए दवा को लेने से पहले डाक्टर से उसकी सावधानियों के बारे में विशेष रूप से पूछ लें। डाक्टर से किसी बीमारी की दवा लेते समय उस दौरान अगर आप कोई दवा खा रहे हों तो उसे बताना नहीं भूलें।