इस छोटी बच्ची का हेयर स्टाइल देख आपको भी होगी जलन, जरा सी उम्र में बन गई लखपति

अपने खूबसूरत बालों को लेकर एक बार फिर से ये छोटी सी बच्ची सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इतना ही नहीं इस बच्ची को जापान की एक बहुत बड़ी कंपनी ने अपना मॉडल बनाकर प्रोडक्ट के रैपर में भी जगह दी है।

इस छोटी बच्ची का हेयर स्टाइल देख आपको

दरअसल, क्यूट जापानी बच्ची chanco की क्यूट फोटो बीते साल पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना चुकी है।

इतनी नन्ही सी उम्र में इस बच्ची के खूबसूरत बाल लोगों के बीच चर्चा का सबब बने थे। अब एक बार फिर से baby chanco की तस्वीरें फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं।

इस बच्ची की सबसे बड़ी खूबी उसके काले और घने बाल हैं। इन्हें देखते हुए एक प्रमुख शैंपू कंपन ने उसे जापान में अपने प्रॉडक्ट का मॉडल बना लिया है। इसकी तस्वीरें कंपनी के सभी विज्ञापनों में हर तरफ छाई हुई हैं। इस बच्ची की तस्वीरें एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

लोहड़ी में सिंपल सूट के साथ ट्राई करें फुलकारी दुपट्टा, हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना

उम्मीद है उसके यह बेहद खूबसूरत बाल जीवन में आगे भी बरकरार रहें। शैंपू कंपनी की ओर से baby chanco का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें लग रहा है वह खुद अपने बारे में बात कर रही है।

वीडियो और तस्वीरें देखकर बच्ची की मासूमियत से लोगों का दिल पिघल जा रहा है। बच्ची की वीडियो और तस्वीरों से नजर हटाना आसान नहीं है। बच्ची को अपना मॉडल बनाने वाली कंपनी का नाम पैंटीन है।

LIVE TV