लोहड़ी में सिंपल सूट के साथ ट्राई करें फुलकारी दुपट्टा, हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना

रविवार यानि कि 13 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार है। हमारे देश में इस त्यौहार को कई नामों से जाना जाता है। लोहड़ी को ही मकर संक्रांति, पोंगल और मगी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन लोग भगवान पूजा करते हैं, तरह तरह के पकवान बनाते हैं और तैयार होकर घर में आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हैं। फैशन की दृष्टि से भी इस त्यौहार का बहुत महत्व है।

लोहड़ी में सिंपल सूट

अगर पंजाब की बात करें तो इस वहां की कुड़िया काफी तैयार होकर एक नया फैशन स्टेटमेंट बनाती है। आपको बता दें कि इस बार आप लोहड़ी में साड़ी या फिर कोई और हैवी आउटफिट नहीं बल्कि सिंपल दुपट्टे के साथ फुलकारी दुपट्ठा ट्राई करें। यह दुपट्टा आजकल बहुत ट्रेंड में है। सिंपल दुपट्टे के साथ फुलकारी दुपट्टे के सेट को बनाने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप सबसे स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लड़की लगेंगी।

फैशन के दौर में जहां युवतियां जींस-स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं, वहीं पटियाला की फुलकारी भी पूरी दुनिया में रंग बिखेर रही है। अगर आप गौर करेंगे देखेंगे तो पाएंगे बॉलीवुड सेलेब्स भी आजकल फुलकारी दुपट्टे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। पटियाला की कुर्ती, सलवार, परांदा व जूती को तो गहना माना जाता है। ऐसे में अगर इसके साथ फुलकारी दुपट्टा आ जाए तो पर्सनेलिटी में चार चांद लग जाते हैं।

बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ऐसी बात, जिससे छूट जाएंगे बीजेपी के पसीने…

डिशनल ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं और हम सभी को बेहद पसंद भी आती हैं। लगभग हर त्यौहार और शादी-बारात आदि के मौके पर हम अपनी फेवरेट इंडियन ड्रेस पहनते हैं। लेकिन तब क्या, अगर अपनी इन फेवरेट ट्रेडिशनल ड्रेसज़ को कोई कमाल का नया ट्विस्ट दे पाएं। फैशन नाम ही नए ट्विस्ट और एक्पेर्मेंट्स का है और फैशन की खासियत है कि इसमें आप अपने नियम खुद से बना सकती हैं। बस ज़रूरत होती है थोड़ी सी समझ, ज़रूरी चीज़ों और सही मार्गदर्शन की। तो आइए सही मार्गदर्शन हम दे देते हैं और उनके हिसाब से ज़रूरी चीज़ें आप जुटा लीजिएगा। बाकी आपकी समझ पर हमें कोई डाउट नहीं।

ये ड्रेस भी कर सकते हैं ट्राई

लड़कियों को अलग अलग स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहनना बेहद पसंद होता है। इन्हें कॉलेज, ऑफिस और पार्टी में भी पहना जा सकता है। आप अक्सर इसके साथ साड़ी स्टाइल के टॉप या टी-शर्ट ट्राई करें तो इस बार लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप्ड टॉप ट्राई करके देखें। आप इस क्रॉप टॉप को साड़ी के ब्लाउज़ के साथ भी रिप्लेस कर सकती हैं। बस साड़ी के साथ इसे कॉम्बिनेशन के हीसाब से कैरी कीजिए और देखिए कमाल का लुक आएगा।

धोती पेंट और धोती स्कर्ट हर सीज़न में हीट रहते हैं। और भला हो भी क्यों न, आखिर हॉट हॉट समर में आपको ये आपको कमाल का कूल लुक जो देते हैं। आपको बस अपने पुराने केरसैट या ब्लाउज़ टॉप के साथ टीम-अप करके अपने लुक में ये कामाल का प्लस फैक्टर डालना है और अपने लुक को कूल बना देना है।

अब आप भी अंडा खा कर अपना वजन घटा सकते हैं, जाने कैसे

ट्रेडिश्लन ड्रेस पहनने के लिए किसी फैमली फंग्शन से बेहतर और कैंन सी जगह हो सकती है, लेकिन ऐसे में एक डाउट रहता है कि आप इस भाग-दौड़ में ट्रेडिशनल इंडियन वीयर के साथ दुपट्टा और ड्रेस कैसे संभालेंगी। तो ऐसे में आपके लिए कमाल का ऑप्शन है पाम टॉप। लहंगे या लहंगा स्कर्ट के साथ इसे कैरी करने पर ये कमाल का कूल लुक देता है।

आमतौर पर लड़कियां अपने लाइट वेट लहंगे या लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप हमेशा लाइट वर्क दुपट्टा कैरी करती हैं या फिर दुपट्टा डालती ही नहीं हैं। लेकिन इस बार आप लीग से हटकर इसमें थोड़े चेंज कर सकती हैं और अपने लुक को धमाकेदार बना सकती हैँ। बस आपको इस बार एक हैवी डिजाइनर या ट्रेडिशनल वर्क दुपट्टे को इस ड्रेस के साथ कैरी करना है।

 

LIVE TV