मसूरी में अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत
उत्तराखंड के मसूरी में सुबह एक कार मसूरी धनोल्टी मार्ग पर तंबू धार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जिसे 108 की मदद से मसूरी सेंट मैरी अस्पताल लाया गया
कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी, कार में सवार चार युवकों में से तीन युवकों की मौके पर मौत वही एक युवक गंभीर रूप से घायल जिसे 108 की मदद से मसूरी सेंट मैरी अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप् से घायल राहुल रावत पुत्र राजेन्द्र रावत(19) निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली का डाक्टर द्वारा उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए राहुल को देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
वही तीन युवक प्रींस ,मनू और सूरज रावत पुत्र राजेन्द्र रावत (21) निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली की मौके पर मृत्यू हो गई जिनके षव को गहरी खाई से निकालने के लिये मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान खासी मष्क्कत करनी पड रही ह। मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने बताया कि सुवह मसूरी धनोल्टी रोड तंबूधार के पास कार के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और 108 एम्बूलेंस के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हुई वह स्थानीय लोगो की मदद से घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुचाया गया जबकि तीन मुतकों के षव को खाई से निकाला जा रहा है।
गरीबों को सरकार दे रही है पेट्रोल पम्प और रसोई गैस एजेंसी की सौगात, जानें कैसे मिलेगा लाभ…
उन्होने बताया कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रैफर कर दिया गया है वह तीन युवको के षव को खाई से निकालने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। वही घटना की सूचना घायल और मृत्को के परिजनों को दे दी गई है। उन्होने कहा कि घटना के कारण क्या रहे इसकी भी जांच की जा रही है।