आपके प्यार में भी भाषा बनीं है बाधा तो ले इसकी मदद, जोड़ी बनवा के मानेगा

लंदन। ब्रिटेन में रहने वाली क्लोई स्मिथ के मामले में तो कम से कम यही साबित हुआ है। इटली में रहने वाले डेनियल मैरिस्को से उनकी पहली मुलाकात इबीसा के नाइटक्लब में हुई थी। दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था। मगर, भाषा की समस्या उनके प्रेम में बाधा बन रही थी।

हालांकि, टेक्नोलॉजी ने इस बाधा को दूर कर दिया और उनका प्यार परवान चढ़ गया है। दरअसल, क्लोई को अंग्रेजी आती थी, जबकि डेनियल को इटैलियन भाषा आती थी। फिर उन्होंने गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करना शुरू किया और दो साल से इसी के जरिये वे एक दूसरे के साथ रह रहे हैं।

वेस्ट मिडलैंड्स की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट क्लोई ने इटैलियन भाषा सीखना शुरू कर दिया है और वह डेनियल को अपनी अंग्रेजी अच्छी करने में मदद कर रही हैं। वह कहती हैं कि गूगल ट्रांसलेटर और वीडियो के सबटाइटल की मदद से उनका प्यार परवान चढ़ रहा है। अब वे दोनों साथ में दक्षिणी लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम जितना समय साथ बिता रहे हैं, उतना ही गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल कम होता जा रहा है।

क्लोई ने बताया कि हम अपनी कहानी साझा कर लोगों को बताना चाहते हैं कि यदि भाषा एक बाधा है, तो भी अन्य रिश्ते काम कर सकते हैं। ये सच है कि हम एक दूसरे की भाषा नहीं जानते थे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा इससे पहले कोई बाहरी देश का बायफ्रेंड नहीं रहा है, लेकिन मुझे पता है कि एक दिन वो मेरी भाषा सीख लेगा।

कभी-कभी प्यार में ऐसा करना पड़ता है। हमें मिले हुए एक हफ्ता ही हुआ था, तब मैं उसके साथ बार्सिलोना गई तो लोगों को लगा कि मैं पागल हूं। मगर, मुझे पता था कि ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला होने वाला है। साल 2016 में हुई पहली मुलाकात को याद करते हुए क्लोई ने कहा कि मैं आगे बढ़कर डेनियल के पास गई और उसका नंबर मांगा क्योंकि वह मुझे आकर्षक लगा।

आधार कार्ड से जुड़ी ये खबर पड़ेगी आपकी जेब पर भारी, अब खर्च करने होंगे 100 रूपये…

क्लोई ने बताया कि मैं साल 2016 में डेनियल और उसके परिवार के साथ रहने के लिए नेपल्स में गई थी। यह किसी सपने के सच होने जैसा था। यूरोप में मैं जितने शहरों में गई थी, यह उन सब से खूबसूरत था।

LIVE TV