क्लैट 2019 के लिए आज से शुरू होंगे पंजीकरण, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
12वीं के बाद इंटिग्रेटेड एलएलबी और एलएलबी के बाद एलएलएम में दाखिले की कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2019 के लिए बृहस्पतिवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यदि आप भी विधि के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्लैट का आयोजन इस बार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा की ओर से किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेंगे। परीक्षा के ऑफलाइन आवेदन पांच मई की शाम पांच बजे तक बताए गए पते पर भेजने अनिवार्य हैं।
उसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। परीक्षा का आयोजन देशभर में 12 मई को किया जाएगा। गत वर्षों में ऑनलाइन परीक्षा में सामने आई परेशानियों और विवादों के बाद तय किया गया है कि इस साल यह परीक्षा केवल ऑफलाइन होगी।