होंडा और हुंडई को पीछे छोड़ बाजी मार गई मारुति सुजुकी की ये कार, जानें कैसे बनी सबकी चहेती….

सी-सेगमेंट सेडान कारों में बाजी मारते हुए मारुति सियाज पहले नंबर पर रही है। सियाज ने बिक्री के मामले में होंडा सिटी और हुंडई वरना को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। साल 2018 में सियाज कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। मारुति ने पिछले साल रिकॉर्ड 50,579 सियाज कारों की बिक्री की।

LIVE TV