टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत से ‘विराट & कंपनी’ के फैन हुए विवियन रिचर्ड्स, ऐसे दी बधाई…
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को खूब बधाई दी। उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया की यह उपलब्धि शानदार है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
हालांकि, टीम इंडिया यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर सकती थीं, लेकिन बारिश के कारण आखिरी व चौथा सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ सीरीज जीतकर 71 साल के सूखे को खत्म किया।
66 वर्षीय रिचर्ड्स ने ट्विटर पर विडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली औप उनकी टीम को बधाई।
चेतेश्वर पुजारा को भी बधाई, जिन्होंने कठिन परिस्थिति में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और कोच रवि शास्त्री को भी शानदार काम करने के लिए बधाई।’ इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई को भी टेग करते हुए ऑल द बेस्ट कहा।
पर्सनल लाइफ को शेयर करके फंस गए हार्दिक पांड्या, अब माफ़ी मांगने को तैयार…
बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने अहम भूमिका निभाई।
चार मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 3 शतक और 74 की औसत से 521 रन बनाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैच दोनों से नवाजा गया।