पर्सनल लाइफ को शेयर करके फंस गए हार्दिक पांड्या, अब माफ़ी मांगने को तैयार…
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कॉफी विद करण शो में अपने निराशाजनक और विवादित बयान के लिए माफी मांगी हैं। भारतीय ऑलराउंडर हाल ही में अपनी टीम के साथी केएल राहुल के साथ शो में नजर आए थे।
शो के नियम को ध्यान में रखते हुए होस्ट करण जौहर ने कुछ निजी और साजिशभरे सवाल पूछे। पांड्या ने बिना हिचकिचाए जवाब दिए, लेकिन अपने कई फैंस को हैरान कर दिया।
यह पूछने पर कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से बेहतर बल्लेबाज कौन हैं? इस पर हार्दिक और राहुल ने बेझिझक मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान का नाम लिया। पांड्या-राहुल के जवाब ने फैंस का दिल दुखाया।
यह सुनते ही फैंस ने ट्विटर पर पांड्या और राहुल को लताड़ लगाई। पांड्या ने इसके बाद अपनी मुसीबतें तब और बढ़ा ली जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खुलासे किए।
इस इंग्लिश क्रिकेटर पर लगा है रेप का आरोप, मिल सकती है सजा…
हार्दिक पांड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े अन्य सवालों के जवाब देकर फैंस का गुस्सा बढ़ा दिया। इसके बाद ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना हुई।
पांड्या का सबसे परेशान करने वाला बयान रहा जब उन्होंने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है।