अगर आपकी है इतनी संपत्ति तो नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए गरीब सवर्णों को शिक्षा तथा रोजगार में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया। इस पर तत्काल प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। सत्ता पक्षा जहां इसे एतिहासिक फैसला बता रहा है, वहीं विपक्ष की नजर में यह लोकसभा चुनाव से पहले लॉलीपोप है।
बहरहाल, यह जानना जरूरी है कि सरकार के इस फैसला का फायदा किनको मिलेगा। पढ़िए इससे जुड़ी अहम बातें –
राजपूत, भूमिहार, बनिया, जाट, गुर्जर को इस श्रेणी में आरक्षण मिलेगा।
जिन लोगों की सालाना आय 8 लाख रुपए या इससे कम है।
जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम खेती जमीन है।
जिनके मकान 1000 वर्ग फुट से कम जमीन पर बने हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।
नीतीश कुमार ने 2019 का फैसला इनके हाथों में छोड़ा
आरक्षण शिक्षा (सरकार या प्राइवेट), सार्वजनिक रोजगार में इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन होगा। आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे गरीब लोगों को दिया जाएगा जिन्हें अभी आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है।