इस वजह से बढ़ रही है सोने की कीमत, लेकिन इस दिन से हो सकता…

नई दिल्ली। नए साल में सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव पिछले साल जून के बाद के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गया है।

विदेशों में सोने में आई तेजी से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में भी महंगी धातुओं में तेजी का रुझान बना हुआ है। चांदी का भाव घरेलू बाजार में तेज रहा लेकिन, लेकिन विदेशी बाजार में चांदी में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका से सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। वहीं, डॉलर में आई कमजोरी और शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से सोने का सपोर्ट मिला है।

बाजार विश्लेषक गणशेखर त्यागराजन ने बताया कि दरअसल, चादी की औद्योगिक मांग कमजोर होने से भाव में कोई विशेष तेजी का रुख नहीं है।

जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शांतिभाई पटेल ने कहा कि इस साल सोने में आगे तेजी बनी रह सकती है क्योंकि 14 जनवरी के बाद शादी लग्न का सीजन शुरू होगा और शादी के लिए जेवरात की मांग में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि चांदी और हीरे में कोई खास तेजी नहीं है, लेकिन सोने में तेजी का ही रुख देखने को मिल सकता है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 18.07 बजे सोने के फरवरी एक्सपायरी वायदा अनुबंध में 167 रुपये यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 31,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 31,938 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में 121 रुपये की तेजी के साथ 39,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।

हाजिर में अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 31,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोने का भाव 31,180 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले करीब 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी का भाव 38,800 रुपये किलो था, जोकि पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 150 रुपये प्रति किलो अधिक है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1,290.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोना 1,294.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि जून 2018 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। कॉमेक्स पर जून 2018 में सोना 1,306 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया था।

चांदी का मार्च डिलीवरी अनुबंध कारोबार के दौरान 15.68 डॉलर प्रति औंस से फिसलकर पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.64 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका से सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चीन में कैक्सिन मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई दिसंबर में 49.7 दर्ज किया गया, जबकि नवंबर में यह 50.2 पर था, यह मंदी का संकेत है क्योंकि 50 से नीचे पीएमआई मंदी का सूचक होता है।

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के नारे में जोड़ा अनुसंधान, दिया ये नारा

उन्होंने कहा कि डॉलर में कमजोरी आने से निवेशकों की दिलचस्पी डॉलर के बजाय महंगी धातुओं के प्रति बढ़ जाती है। त्यागराजन ने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और अमेरिका में पार्शियल शटडाउन से सोने को सपोर्ट मिला है।

LIVE TV