
दुनियाभर में आए दिन न जाने कितनी अजब-गजब घटनाएं घटती हैं। इन घटनाओं को खास बनाने में वहां के लोगों का भी खासा योगदान होता है।
दरअसल, जब भी कुछ ऐसा होता है तो वहां के लोगों का इसे देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ता है और उनमें से कोई व्यक्ति ऐसी घटनाओं की फोटो या फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल देता है और वह वायरल हो जाता है।
ऐसा ही कुछ कर्नाटक में चिकमंगलुरु जिले के होलमाकी गांव में देखने को मिला जहां पर लोगों ने एक दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप देखा। मौके पर मौजूद लोग यह देखकर चौंक गए कि सांप के सिर पर लाल रंग की रोशनी चमक रही है।
इसे चमत्कार समझ कर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने वहीं पर कोबरा सांप की पूजा करनी शुरू कर दी। इसके बाद ही रोशनी वाले इस सांप का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
लोगों को कोबरा सांप के बारे में उस समय जानकारी हुई जब एक कुत्ते ने खेत में सांप के सामने जाकर भौंकना शुरू कर दिया।
राफेल पर फिर छिड़ी जंग, कांग्रेस ने इस दिग्गज नेता पर लगाया गंभीर आरोप
इसके बारे में कुत्ते के मालिक अविनाश बताते हैं कि जब काफी देर तक कुत्ते ने भोंकना बंद नहीं किया तो उन्हें लगा कि खेत में कोई जानवर घुस आया होगा लेकिन जब वहां जाकर देखा तो कोबरा दिखा, जिसके सिर पर लाल रंग की रोशनी चमक रही थी।
हालांकि इस बारे में सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है क्योंकी किसी भी प्रजाति के सांप के सिर से रोशनी नहीं निकलती है। हो सकता है धूप के कारण सांप के सिर पर रोशनी दिखाई देती रही हो।