कमरे के अंदर से निकली पति की लाश, पत्नी ने खोला मौत के पीछे का रहस्य

कानपुर। यूपी के कानपुर में हत्या का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के घाटमपुर इलाके में भाई ने भाई की हत्या कर दी। फिर घर पर ही उसकी लाश दफ्न कर दी। गजनेर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर शव घर के अंदर गड्ढे में गाड़ दिया थी। बदबू आने पर खुलासा हुआ।

खोला मौत

पुलिस ने शव गड्ढे से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। गजनेर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में चार दिन से लापता शिव प्रसाद (40) पुत्र स्व छोटेलाल गुप्ता का शव घर के सबसे अंदर वाले कमरे में गड्ढे से पुलिस ने बरामद की।

बताया जा रहा है कि म्रतक की पत्नी मुन्नी देवी ने 27 दिसम्बर को थानाध्यक्ष गजनेर शशिभूषण मिश्र से मिलकर बताया था कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता था दो दिन पहले वह बहबलपुर गांव आया था।

मिथुन चक्रवर्ती अमरीका के अस्पताल में करा रहे हैं अपना इलाज, सामने आई बड़ी जानकारी

गांव आने पर उसकी फोन पर बातचीत हुई थी क्योंकि वह घाटमपुर में थी। इसके बाद से फोन बंद बता रहा है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। बीतीरात घर के अंदर वाले कमरे से बदबू आने पर मुन्नी देवी ने इसकी सूचना गजनेर पुलिस को दी।

पुलिस की मौजूदगी में जब गड्ढे को खुदवाया गया तो शिव प्रसाद का शव गड्ढे से बरामद हुआ। म्रतक के साथ रहने वाला उसका बड़ा भाई जग्गा उर्फ रामकेश (45) घर से फरार है। शिव प्रसाद की पत्नी ने आशंका जाताई है कि बड़े भाई ने ही उसकी हत्या कर शव घर में ही दफना दिया है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

LIVE TV