नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान?तो ये हैं सबसे सस्ती और खूबसूरत जगह
नए साल में अब चंद दिन ही बचे हैं. अगर अभी तक आपने घूमने की प्लानिंग नहीं की है तब भी कोई बात नहीं है. हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां जाने के लिए अभी भी देर नहीं हुई है. इन जगहों पर जाने के लिए आप अभी भी बुकिंग ले सकते हैं. ये कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां कम समय के साथ-साथ कम खर्च भी पड़ेगा. इसीलिए अब देर न करिए फटाफट करा लीजिए बैग पैक.
कम समय में आप नए साल का जश्न मनाने के लिए आप शिमला जा सकते हैं. यहां प्रकृति के करीब रहकर आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं. ताजी हवा, सुहावनी झीले और बर्फीली पहाड़ियों के बीच नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो शिमला परफेक्ट ऑप्शन है. शाम को मॉल रोड पर शॉपिंग और रात में आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. यहां भी 2 लोगों के लिए छह हजार से आठ हजार तक के खर्च में आराम से होटल उपल्बध हो जाएगा.
न्यू ईयर पर एक और जगह जो कम खर्च और कम समय में आप एक्सपलोर कर सकते हैं. वो है उत्तराखण्ड भी बेहतर ऑप्श्न हो सकता है. आप यहां कम समय में देहरादून,ऋषिकेश, उत्तर-काशी, मंसूरी, चमौली, नैनीताल, मुक्तेश्वर जैसे लगभग सभी हिल स्टेशन उत्तराखंड में ही है. यहां हरे-भरे घने जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, नेशनल पार्क, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत झीले है.
टेरेंस हावर्ड ने पूर्व पत्नी मीरा पाक को प्रपोज किया
नए साल का स्वागत करने के लिए आप राजस्थान को भी चुन सकते हैं. यहां के किले, महल और यहां की संस्कृति को देखने आप आ सकते हैं. यहां उदपुर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर जैसे कोई भी शहर हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं. यहां भी पैकेज की शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है. लेकिन नए साल में कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर बुकिंग में देरी करते हैं, तो जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है.
यहां भी पैकेज की शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है. लेकिन नए साल में कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर बुकिंग में देरी करते हैं, तो जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है.