महिला कर्मियों के लिए Santa Claus बनीं शुभांगी अत्रे

मुंबई| टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने सोमवार को मुंबई में कुछ महिला कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस गिफ्ट देकर हैरान कर दिया। शुभांगी ने एक बयान में कहा, “एक महिला होने के नाते मैं यह समझती हूं कि हम अपने काम और परिवार को खुश व स्वस्थ रखने के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं।

Shubhangi Atre

आजकल हमें अपने बारे में सोचने का वक्त नहीं मिलता। इसलिए, इस क्रिसमस पर सोमवार सुबह महिला कर्मियों से मुलाकात करने की और उन्हें कुछ गिफ्ट और ब्रेकफास्ट के साथ सरप्राइज देने की योजना बनाई।”

रणवीर सिंह के रंग में रंगी सारा अली खान, कुछ इस अंदाज से वायरल हो रही

अभिनेत्री ने कहा, “यह मेरे लिए भी खास था। उन लोगों के लिए ‘सांता क्लॉज’ बनकर मुझे बेहद खुशी हुई।”

LIVE TV