सौगात की आस में भारत दौरा करेंगे भूटान के प्रधानमंत्री…

नई दिल्ली| भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग 27 दिसंबर से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा।

विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, शेरिंग के साथ भूटान के विदेश मंत्री और आर्थिक मामलों के मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारी यहां आएंगे।
भूटान के प्रधानमंत्री...
मंत्रालय के बयान के अनुसार, “भारत और भूटान के बीच सभी स्तरों पर अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ के आधार पर दोस्ती और सहयोग का अनुकरणीय संबंध है।”

बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग का आगामी दौरा दोनों पक्षों को बहुआयामी साझेदारी और दोस्ती और सहयोग के सराहनीय संबंध के विस्तार के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर मुहैया कराएगा।”
चीन ने 700 विदेशी उत्पादों पर शुल्क में कटौती की घोषणा की
उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और भूटान अपने औपचारिक कूटनीतिक संबंध की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे हैं। शेरिंग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू से मुलाकात करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी आगुंतकों से मुलाकात करेंगे।

शेरिंग की ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) पार्टी का गठन 2013 में हुआ था। इस पार्टी ने भूटान में अक्टूबर में हुए चुनाव में नेशनल असेंबली की 47 सीटों में से 30 में जीत प्राप्त की थी।

 

LIVE TV