अजीबोगरीब रिवाज लड़कियों की बॉडी पर परोसते हैं खाना, देखें ऐसे ही कई चौकानें वाले रेस्तरां

नई दिल्ली। अक्सर जब लोगों को कुछ अलग या स्पेशल खाने का मन होता है तो सभी लोग अकेले या फैमिली के साथ रेस्ट्रोरेन्ट या होटल ही जाना पसंद करते हैं. कभी-कभी लोग रेस्त्रां वहां की डेकोरेशन और साफ़ सफाई की वजह से जानते हैं तो कभी लोग न्यू डिश या फिर रेस्त्रां की स्पेसिअलिटी की वजह से जाना पसंद करते हैं. रेस्ट्रोरेन्ट जाने के लिए सबकी अपनी एक खास वजह होती हैं.

आप सोचिये अगर रेस्त्रां गए हों और आपको बहुत जोर की भूख लगी हो. आपने जल्दी से कुछ आर्डर किया जो आपको पसंद है. थोड़ी देर बाद आपका आर्डर आने वाला हो और ये सोचकर आपके मुंह में पानी आ रहा हो तो आप क्या करेंगे. जैसे ही आपका खाना आता है. आप थोड़ी देर में देखते हैं आपका खाना एक सुंदर-सी लड़की के शरीर पर परोसा जा रहा है तो उस समय आप कैसा फील करेंगे. ये सारी चीजें देख हक्के-बक्के रह जायेंगे.

जहाँ एक तरफ रेस्त्रां का खूबसूरत लोकेशन, खाने की क्वालिटी, खूबसूरत लड़कियां. दुनोइया में कुछ ऐसे रेस्ट्रोरेन्ट हैं जो अपनी अलग-अलग नये तरीके अजमाकर ग्राहकों को लुभाते हैं.

चलिए आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसे रेस्ट्रोरेन्ट और होटल्स के बारे में बताएंगे जो लजीज खाने के साथ-साथ अपने कस्टमर को कुछ नयी चीजों का अनुभव कराती हैं,तो देर किस बात की आज हम आपको उस रेस्त्रां की चलिए सैर कराते हैं.

आइस रेस्ट्रोरेन्ट फिनलैंड

फिनलैंड अपने स्नोफॉल की वजह से फेमस है. इसे सांता क्लॉज का गांव भी कहा जाता है. हर साल यहाँ पर कई टूरिस्ट सैर करने आते हैं. अगर आप भी यहाँ घूमने जा रहे हैं तो आइस रेस्तरां जाना न भूलें. यह रेस्तरां पूरी तरह बर्फ से बना हुआ है.

लैबसिन वॉटरफॉल रेस्तरां, फिलीपींस

नेचर के बीच बैठ कर खाना खाने का अपना एक अलग ही मजा होता है. सोचो सामने बहता झरना हो और साथ में लजीज खाना हो तो ऐसा लगता है जैसे कि लाइफ जीने का अपना एक अलग ही मज़ा है. जब आप फिलीपींस में स्थित इस वॉटरफॉल रेस्तरां में जायेंगे तो आपको ऐसा ही फील होगा. फिलीपींस जाने वाले टूरिस्ट एक बार इस झरने वाले रेस्तरां में जारूर जाते हैं. अपनी इस खासियत के लिए यह काफी फेमस है.

बर्ड नेस्ट रेस्तरां, थाईलैंड

बर्ड नेस्ट रेस्तरां थाईलैंड में स्थित है. यहाँ पर चिड़िया के घोसले में बैठकर खाना खाने का अपना एक अलग ही मजा है. क्युकी आप इस घोसले में बैठकर एक पक्षी की तरह खाना खाएंगे.

समंदर के पास जमीन से कई फुट ऊपर आपको एक घोंसले में बैठने का यहाँ मौका मिलेगा. यहाँ पेड़ों के सहारे जमीन से ऊपर बैठने की जगह बनाई गई है. टूरिस्ट यहाँ एक अलग-सा अनुभव करने के लिए यहाँ आते हैं.

इथा मालदीव

आपने कभी ये सोचा है अगर आप शार्क, मगरमच्छ के साथ लंच या डिनर करें,तो आपको कैसा लगेगा. जब आप इस बात को सुनेगे तो आपको थोडा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. जी हां हम मालदीव के अंडर वाटर रेस्तरां की बात कर रहे हैं जहाँ आप इन सभी चीजों का मजा ले सकते हैं.

पीने की आदत छूट नहीं रही है तो यह घर की चीजें दिलाएंगी छुटकार

आसमान में डिनर करना

अगर आपको ऊंचाई से दर नहीं लगता और आप लाइफ में कुछ लोगों से हटकर करना चाहते हैं तो आपको इस रेस्तरां में लंच करने जरुर जाना चाहिए. वैसे तो हवा में खाना खाने की सुविधा देने वाले इस रेस्त्रां की शुरुआत बेल्जियम से हुई थी. लेकिन अब ये 45 अलग-अलग देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है.

न्यात्मोरी रेस्ट्रोरेन्ट जापान

जापान के इस रेस्त्रां में फीमेल बॉडी पर खाना परोसा जाता है जो लड़कों खूब पसंद आता है. जब रेस्तरां की शुरुआत हुयी थी तो बहुत तेजी के साथ लोगों में फेमस हुआ था.

LIVE TV