
मुंबई.बॉलीवुड के भाईजान 27 दिसंबर को 53 साल के हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस साल उनके जन्मदिन की बेहद खास तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए सलमान की फैमिली ने बड़ी प्लानिंग की है।

गौरतलब है कि इस बार सलमान के बर्थडे पर उनका पूरा परिवार उन्हें सरप्राइज देने की फिराक में नजर आ रहा है। सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान के जन्मदिन पर उनका पूरा परिवार पनवेल वाले फार्महाउस पर जाएगा। लेकिन यहां एक नहीं बल्कि दो-दो सेलीब्रेशन होंगे। एक तो क्रिसमस और दूसरा सल्लू का जन्मदिन। माना जा रहा है कि बर्थडे पर सलमान अपने खास दोस्तों को ग्रैंड पार्टी भी देने के मूड में हैं जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 24 दिसंबर को सलमान खान अपने परिवार संग पनवेल स्थित फार्महाउस के लिए निकलेंगे।
इसके बाद से वह वहीं परिवार के साथ खूब इन्जॉय करेंगे। बात करें सलमान खान के वर्क फ्रंट की तो बता दें कि वह फिलहाल मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 के फाइनल एपिसोड की तैयारी में भी बिजी हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म भारत की भी शूटिंग उनके सिर पर है। जिसका निर्देशन फिल्म सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो बता दें कि टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ,कटरीना कैफ और तब्बू अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म के लोकेशन और कुछ शूट की कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसे सलमान खान के फैन्स ने खूब पसंद किया है। वहीं, अब सलमान के फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म रेस 3 थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।
आखिर में आपको बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कल 21 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म जीरो में भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। वह फिल्म में शाहरुख खान के साथ सॉन्ग इश्कबाजी में जुगलबंदी करते दिखेंगे। गाना इश्कबाजी लांच होते ही दोनों खान के फैन्स को बहुत पसंद आया था। बता दें कि जीरो शाहरुख खान को फिर से हीरो बनाएगी या नहीं ये तो कल तक ही पता चल पाएगा क्योंकि लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से शाहरुख का करियर अंधेरे में आ गया है।