इन्हीं कारणों से होता है कैंसर का सबसे बड़ा खतरा

आपको किसी भी चीज से कैंसर हो सकता है। यहां तक सूरज की रोशनी भी कैंसर का कारण हो सकता है। काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आपका इम्‍यून सिस्‍टम इस सबको कितना बर्दाश्‍त कर सकता है। फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप कैंसर की प्रमुख वजह मान सकते हैं-

कैंसर

उम्र

अधिकतर कैंसर 65 वर्ष की आयु के बाद के लोगों को होते हैं। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी कोशिकाओं के पुर्ननिर्माण की प्रक्रिया खत्‍म होने लगती है। और इन परिस्थितियों में हमें कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

जिम करने के बाद बेहतर महसूस करता हूं : रंधीर राय

ऑक्‍सीजन से भी कैंसर!

हालांकि कैंसर के वास्‍तविक कारणों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिनके कारण आपको कैंसर हो सकता है। उदाहरण के लिए यह तो आप जानते हैं कि हम ऑक्‍सीजन के बिना जीवित नहीं रह सकते, लेकिन फ्री रेडिकल्‍स के रूप में मौजूद ऑक्‍सीजन कैंसर का एक अहम कारण हो सकती है।

शारीरिक गतिविधियों का अभाव

जो लोग बहुत ज्‍यादा शारीरिक गति‍विधियां नहीं करते, या फिर जिनका वजन ज्‍यादा होता है उन्‍हें कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा सामान्‍य लोगों से अधिक होता है।

अगर जान लेंगे बीयर पीने वाली लड़कियों को डेट करने के फायदे तो आज से यही कहेंगे

अनुवांशिक

अधिकतर कैंसर हमारे गुणसूत्रों की निर्माण प्रक्रिया पर निर्भर करते हैं। गुणसूत्रों यानी जीन्‍स में होने वाले ये बदलाव कई बार अनुवांशिक भी हो सकते हैं। अत्‍यंत दुर्लभ मामलों में मेलानोमा और स्‍तन कैंसर, ओवरी कैंसर, प्रोस्‍टेट और कोलन कैंसर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जा सकते हैं। इसका अर्थ यह नहीं कि अगर आपके माता-पिता में से किसी को कैंसर था, तो आपको भी यह रोग अवश्‍य होगा।

LIVE TV