बालों को कलर करना कहीं आपको कोई गंभीर बीमारी का साथी न बना दें

उम्र से पहले बालों में सफेदी आने की वजह से हर तीसरा शख्स परेशान है। इससे निपटने के लिए लोग हेयर कलर का सहारा लेते हैं। ये हेयर कलर्स आपके बालों का लुक बदल तो देते हैं, पर शायद आप इस बात से अंजान हैं कि इनके इस्तेमाल से हम बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए हेयर कलर के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स।

बालों को कलर

कैंसर का खतरा
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार कई रिसर्च में यह सामने आया है कि हेयर कलर में ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो बालों से होते हुए हमारे सिर की स्किन में प्रवेश कर जाते हैं। ये केमिकल्स काफी हानिकारक होते हैं जिससे कैंसर होने का खतरा बना रहता है।

सांस लेने में दिक्कत होना
जो लोग अस्थमा से ग्रसित हो, ऐसे लोगों को हेयर कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसमें ऐसे कई केमिकल्स होते हैं, जिन्हें सूंघने से सांस संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

इस गाँव में पक्षी कर लेते है आत्महत्या, कारण जानकर आप के उड़ जायेंगे होश…

त्वचा की रंगत बिगड़ जाना
कई लोगों में हेयर कलर का इस्तेमाल करना उनकी स्किन के लिए भारी पड़ जाता है। इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स स्किन की रंगत को बिगाड़ देते हैं। इससे बचने के लिए जब भी हेयर कलर का इस्तेमाल करें तो हाथों में गलव्स जरूर पहनें।

एलर्जी
कई लोगों को हेयर कलर से एलर्जी होने की संभावना रहती है। इसमें मौजूद केमिकल्स कुछ लोगों को सूट नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें पिग्मिंटेशन, चकत्ते और खुजली की परेशानी होने लगती है।

 

LIVE TV