
डेस्कः आपको ये बात शायद कई बार सुनने में आई हो कि कोई व्यक्ति मरने के कुछ घंटों बाद जीवित हो गया। अंतिम संस्कार से पहले किसी व्यक्ति में वापस जान आ गयी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। शायद आपको इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है।
ये घटना है इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो की जहां एक संग्राहालय में करीब आठ हजार कब्रों के बीच एक ऐसी कब्र है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।
बता दें इटली में एक आपदा आई थी जिसमें करीब 8 हजार लोगों की मौत हो गयी थी इसमें एक बच्ची थी जो ‘स्लीपिंग ब्यूटी’ के नाम से मशहूर हो चुकी थी। बच्ची रोजालिया लोबरडो की उम्र उस वक्त महज 2 साल थी, जब वह आपदा का शिकार हो गई। है। इस आपदा में मारे गये सभी लोगों की कब्र को एक साथ पैलरमो के एक कान्वेंट में संरक्षित कर दिया गया था। बीते दिनों जब इस कान्वेंट में कुछ लोग पहुंचे तो वह बच्ची की कब्र को देखकर हैरान रह गए।
जानें किन राशियों के लोगों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन
लोगों ने देखा कि कब्र में लेटी बच्ची की पलकें झपक रही हैं। इसको देखने बाद से यहां लोग इसे देखने आने लगे। संग्राहालय में मौजूद ताबूत निरीक्षक की मानें तो बच्ची के शव की आंखें पूरी तरह बंद नहीं है। हो सकता हो कि इसी वजह से लोग इसे एक अद्भुत घटना मानकर लोगों के बीच इससे जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे हैं।
बता दें, इस घटना के चर्चा में आने के बाद इटली की सरकार ने ‘स्लीपिंग ब्यूटी’ के इस शव को एक कांच के ताबूत में सील करके रख दिया, जिससे कि इस घटना के पीछे मौजूद रहस्यों और वजहों का आने वाले वक्त में पता चल सके। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इसकी को पुख्ता खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर ऐसा क्यों है।