लॉन्च हुआ मणिकर्णिका का दमदार पोस्टर, राजसिंहासन पर बेटे के साथ नजर आई झासी की रानी

मुंबई.एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर आज यानी 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है । दर्शक लंबे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे । ट्रेलर आज 2 बजे रिलीज होगा । इस बात की जानकारी मेकर्स ने फिल्म का एक दमदार पोस्टर रिलीज करके दी है ।

इस पोस्टर में रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत अपने बेटे को गोद में लिए बैठी हैं । साथ ही पोस्टर पर ट्रेलर रिलीज का समय लिखा है । बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी । खास बात यह है कि ‘मणिकर्णिका’ ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ के साथ टकराएगी।

इससे पहले फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रहीं अंकिता लोखंडे का लुक भी रिवील किया गया था । फिल्म को बनाने में करीब 2 साल लगे हैं और इस पर काफी पैसा खर्च किया गया है । ये कंगना की बिग बजट फिल्मों में से एक होगी । फिल्म काफी विवादों में भी आई ।

कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था । टीजर में झांसी की रानी के रूप में कंगना रनौत का एक निडर और साहसी रूप नजर आया। फिल्म में झांसी की रानी के रूप में कंगना के तेवर और दांव-पेंच क्या होंगे, यह इस टीजर से साफ जाहिर हो गया था ।

ग्वालियर के सरकारी दफ्तर में जारी हुआ ऐसा फरमान, जिसे नहीं मानना पड़ेगा भारी…

फिल्म की कहानी केवी विजयेंद्र ने लिखी है। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक सीखी । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में 150 साल पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया गया है ।

LIVE TV