शाहरुख को ऑनस्क्रीन किस करने के सवाल पर कैटरीना ने दिया ऐसा जवाब कि सबकी बोलती हो गई बंद

मुंबई| शाहरुख के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने सुपरस्टार होने के बावजूद अब तक अपनी भी किसी भी को-स्टार को ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है। हाल में शाहरुख की को स्टार कैटरीना कैफ से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछ उन्हें बहुत ही अजीब स्थिति में डाल दिया।

कैटरीना से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह खुद को लकी फील कर रही हैं कि वह शाहरुख को ऑनस्क्रीन किस करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं।

इस तरह डालते है सपने हमारी जिंदगी में असर, जानिए इनका शास्त्र से संबंध

इस पर कैटरीना ने इस सवाल का बहुत ही मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि कौन कहता है कि मैं लकी हूं। वह लकी है।

गुलामी की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान, कारण जानकर दुखी हुआ भारत

इन दिनों कैटरीना कैफ फिल्म ‘जीरो’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वह फिल्म ‘जब तक है जान’ के सह-कलाकारों शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ दिखेंगी।

LIVE TV