गुलामी की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान, कारण जानकर दुखी हुआ भारत

डॉलर की मार से भारतीय मुद्रा रुपया तो लड़खड़ा रहा ही है, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तानी रुपया एक ही दिन में तबाह हो गया. मंगलवार को पाकिस्तानी रुपया एक डॉलर की तुलना में 139 रुपए तक नीचे पहुंच गया था.

यह गिरावट एक दिन में 10.24 फ़ीसदी रही. शुक्र है कि शाम होते-होते कुछ संभला और 133.64 पर बंद हुआ.

सोमवार को एक डॉलर की क़ीमत पाकिस्तान में 124.27 पाकिस्तानी रुपए थी. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक़ 9.371 की गिरावट के साथ मंगलवार को मुद्रा बाज़ार बंद हुआ.

उधर मंगलवार को भारतीय रुपये में भी 0.4 फ़ीसदी की गिरावट आई और एक डॉलर की क़ीमत 74.39 रुपए तक पहुंच गई.

ईशा-आनंद की शादी ने तोड़ दिया राजा-महाराजाओं का गुरूर, बनाया यह रिकार्ड

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह गिरावट चालू खाता घाटा और डॉलर की मांग-आपूर्ति में बढ़ती गहरी खाई को दर्शाता है.

LIVE TV