जानिए क्यों बहू ने अपने तीनों बच्चों संग खाया जहर…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सास से एक छोटी सी बात को लेकर बहस के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिले के पन्नागंद पुलिस थाना क्षेत्र के बावसपुर गांव में हुई है। यहां निर्मला नाम की महिला की उसकी सास से बच्चों को गुब्बारे दिलाने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने तीनों बच्चों के साथ जहर खा लिया।
उत्तर प्रदेश के बावसपुर गांव में 25 वर्षीय महिला ने तीन बच्चों संग आत्महत्या कर ली। मृतक निर्मला की बेटी आंचल अपनी दादी से गुब्बारे खरीदने की जिद कर रही थी। पुलिस के मुताबिक उसकी दादी ने उससे कहा कि उसके पिता उसके लिए गुब्बारे लेकर आएंगे। इस बात से निर्मला आहत हो गई और उसकी सास से तीखी बहस हो गई।
जानिए कैसी मुश्किलों में है बच्चन परिवार…
इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने तीनों बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। निर्मला और उसके बच्चे- आंचल (5), आदित्य (4), आकांक्षा (2) को तुरंत परिवार के सदस्य प्राथमिक उपाचर केंद्र लेकर गए लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा सुप्रीटेंडेंट डॉ. पीबी गौतम ने बताया कि चारों ने पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने चारों के शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया है।