2019 में मोदी की जगह इस नेता को जनता बनाना चाहती है अपना चौकीदार

लखनऊ। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से लगे झटके से अभी भारतीय जनता पार्टी उबरी भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश से आ रही एक खाबर ने पार्टी के आला नेताओं की नींद उड़ा दी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह सड़क किनारे लगें होर्डिंग ने शहर में हड़कंप मचा दिया।

इन होर्डिंग्स पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर थी। इन होर्डिंग पर हैरान करने वाली बात यह थी कि इनपर मोदी Vs योगी दर्शाया गया था। मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा था ‘जुमले’ बाज और योगी के नीचे लिखा था ‘हिंदुत्व का ब्रांड योगी’।

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे “भूपेश बघेल”

मिली जानकारी के मुताबिक यह होर्डिंग विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मंगलवार की रात लगाए गऐ थे। जब लोगों की नजर इसपर गई तो किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने पाया कि होर्डिंग पर 10 फरवरी को शहर में होने वाली धर्म सभा के बारे में लिखा है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि योगी लाओ और देश बचाव। पुलिस ने अपनी जांच में इस पोस्टर को भड़काऊ पाया।

LIVE TV