इस तरह की गलतियां करने वाले लोग जीवनभर रहते हैं कंगाल, हो जाए होशियार

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में धन की आवश्कता हर एक मोर्चे पर रहती है। इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है। लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। अगर आपको जीवन में धन की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इसकी वजह रोजमर्रा की जिंदगी में की गई कुछ गलतियां हो सकती है। शास्त्रो में पैसा और संपत्ति बढ़ाने के कुछ टिप्स बताए गए हैं। इनके अनुसार जीवन में बदलाव करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।

जीवनभर रहते हैं कंगाल

जिन घरों में नियमित रूप से शंख और घंटी की ध्वनि नहीं होती साथ ही देवी-देवताओं की नियमित पूजा भी नहीं की जाती वहां पर लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता है।

जिन घरों में पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता है वहां लक्ष्मी नहीं रुकती। साथ ही पितर भी नाराज होते है जिससे घर पर हमेशा धन की हानि होती है।

जिन घरों में सूर्यास्त के बाद झाडू लगाया जाता है वहां लक्ष्मी रहना पसंद करती हैं। इसलिए शाम के वक्त भूलकर भी झाडू नहीं लगाना चाहिए।

उस घर में माता लक्ष्मी कभी भी नहीं आती जिस घर के सदस्यों में नाखून चबाने की आदत होती है।

सुपर 30 के बाद अब आनंद भूटान में बनायेंगे ‘सुपर 100’

अगर आप रात के जूठे बर्तनों को घर में रखे रहते हैं और उसे सुबह साफ करते हैं तो इस आदत को बदलें। ऐसे करने से घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।

शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच स्त्री पुरुष को समागम करने से बचना चाहिए। जहां दिन के समय स्त्री पुरुष समागम करते हैं वहां लक्ष्मी का वास नहीं रहता है।

जो व्यक्ति रात में बिना हाथ पैर धोए सोते हैं धन के लिए अच्छा शगुन नहीं माना जाता है।

 

LIVE TV