बहन जी के बाद भतीजा भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में उतरा, ट्विटर पर कह दी ये बड़ी बात
मध्य प्रदेश में बहुमत से दो सीट दूर रह गई कांग्रेस को बसपा द्वारा मदद करने के एलान के बाद सपा ने भी समर्थन देने का फैसला किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस का समर्थन करते हैं। वहीं, अखिलेश ने भी सपा के कांग्रेस को समर्थन करने का ट्वीट किया है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती और जबकि बसपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की इस तरह कांग्रेस व बसपा मिलकर बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा पा ले रहे हैं। वहीं, सपा के साथ आने पर कांग्रेस बहुमत के आकड़े से आगे निकल गई है।