इस पेड़ की दुखभरी दास्तान है सबसे अलग, जानें क्यों है सालों से जंजीरों में कैद…

नई दिल्ली। आपने अलग-अलग खासियत वाले कई पेड़ देखे होंगे, कोई सबसे पुराना है तो कोई अजीबोगरीब आकृति वाला। दुनिया में रहस्य और विचित्र तरह के पेड़ पाए जाते है।
पेड़ की दुखभरी दास्तान
जिनके बारे में शायद ही सब लोगों को पता हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहां पर एक पेड़ को जंजीरो से बाधं कर रखा है। चलिए जानते है कि आखिर वो देश कौनसा है और आखिर क्यों उस पेड़ को बांध कर रख रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारत के पडौसी देश पाकिस्तान में इस पेड़ को पिछले 100 सालों से बांध कर रखा है। ये सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है।

जानकारी के लिए बता दें कि सन 1898 में रात के वक्त जेम्स स्क्वेयर नाम का एक अंग्रेज अधिकारी था जो रात शराब पी रहा था और नशा ज्यादा हो गया था।

‘मर्दानी 2’ में नजर आएंगी रानी मुखर्जी

पाकिस्तान में लांडी कोटल नाम की एक जगह है वहां पर एक बरगद का पेड़ है। जब वो रात को उस जगह से गुजर रहा था तो उसको लगा की वो बरगद का पेड़ उसका पीछा कर रहा है इसलिए उसने सैनिको को आदेश दिया की इस पेड़ को मोटी मोटी जंजीरों से बांध दिया जाए।

उस समय ये हिस्सा भारत में था लेकिन बंटवारे के बाद ये हिस्सा पाकिस्तान में चला गया था। आज भी वो पेड़ जंजीरों से लिपटा हुआ है। पेड़ के पास एक तख्ती लगाई गई है कि जिस पर लिखा है आई एम अंडर अरेस्ट।

LIVE TV