जानें की किन कारणों की वजह से खास है ‘बधाई हो’

मुंबई| ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा का कहना है कि वह फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

badhai_ho

क्रोम पिक्चर्स की पहली प्रोडक्शन दर्शकों को इसके संवेदनशील विषय के कारण पसंद आई। इस तरह की चीजें सिनेमा में कम दिखाई जाती हैं। साथ ही इसके संवाद, मनोरंजक पटकथा और आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा के साथ सुरेखा सिकरी, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

शर्मा ने कहा, “फिल्म ‘बधाई हो’ कई कारणों से खास है। यह क्रोम पिक्चर्स की पहली फिल्म है और साथ ही किसी विज्ञापन प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की और 50 दिनों से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चली।”

… इतनी सी बात पर युवक की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा, “दर्शकों के प्यार और सराहना से मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”

यह फिल्म जंगली पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित थी।

LIVE TV