उसैन बोल्ट ने रेसर्स जीपी में जीती 100 मीटर रेस

उसैन बोल्टकिंग्सटन (जमैका): तीन बार के विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन जमैका के उसैन बोल्ट ने जमैका नेशनल रेसर्स ग्रां प्री के पहले संस्करण में 100 मीटर रेस जीत ली है। समाचार एजेंसी के मुताबिक बोल्ट ने नेशनल स्टेडियम में 9.88 सेकेंड में रेस पूरी की। यह इस सीजन में इस रेस में यह उसैन बोल्ट का दूसरा सबसे तेज समय है।

उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड

निकेल एशमेड ने 9.94 के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि बोल्ट के हमवतन योहान ब्लैक ने 9.94 सेकेंड के साथ ही तीसरा स्थन हासिल किया। पूर्व विश्व रिकार्डधारी आसाफा पावेल ने 9.98 सेकेंड के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड अब बोल्ट के नाम है। बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में 9.38 सकेंड के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

LIVE TV