
समोसा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और वो भी खट्टी मीठी चटनी के साथ खाने का इस का अपना ही मजा है। समोसे को भारतीय व्यंजनों के स्नैक्स में सबसे ऊपर जगह दी गई है।
जैसे ही हमारे घर में कोई मेहमान आता है,सबसे पहले हम मार्केट से उनके नाश्ते में शामिल करने के लिए समोसे को जगह देते है। वहीं समोसे को विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है।
हम आज इस लिए समोसे की बात कर रहे है क्योकि भारत में ये आप 10 से 20 रूपए में अराम से खा लेते है,लेकिन आप अगर आप अमेरिका में रहते है और आपकों समोसे खाने का मन है,तो आप इसे खाने के लिए अपने जेब से लगभग 300 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
हॉकी विश्व कप : क्वार्टर फाइनल के लिए भारत को कनाडा से जीतना होगा
जी हां, अमरीका में दो समोसे का मूल्य 3.58 डॉलर है और एक समोसे का मूल्य 1.79 डॉलर है यानि कि इंडियन करेंसी के हिसाब से 118.52 रूपये है। इससे एक बात तो साफ है कि आप जिस चीज को यहां चलते फिरते कम पैसे में खरीद सकते हैं उसके लिए आपको बाहर अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है।