दीपक के इस बिहेवियर से चौंके घरवाले, सुचांती रोहित ने बताया फर्जी
मुंबई.टीवी सीरियल बिग बॉस में BB स्कूल बस टास्क के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दीपक ठाकुर कैप्टेंसी रेस से बाहर होने के बाद अपना आपा खो बैठे हैं. सुरभि और रोहित सुचांती की तरफ से मिले धोखे के बाद बिहारी बाबू घर में अजीबोगरीब बिहेव कर रहे हैं.
दरअसल, टास्क के दौरान दीपक ने सोमी खान को धोखा दिया था. बाद में जब सुरभि-रोहित ने दीपक को कैप्टेंसी की दावेदारी से हटाया तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. सोमी के साथ की गई धोखेबाजी की वजह से वे परेशान हैं. उनका कहना है कि मैं सुरभि-रोहित से क्या सवाल करूं जब मैंने खुद सोमी को धोखा दिया.
#RomilChoudhary aur @imrohitsuchanti ne kiye @sreesanth36 se unke cricket career ko lekar tirche sawaal! Witness all the uproar tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/7egVVIwWUY
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2018
बुधवार के एपिसोड में दीपक खुद को वॉशरूम में बंद कर मारने लगे थे. बाद में करणवीर, श्रीसंत, दीपिका, मेघा की मदद से वे वॉशरूम से बाहर आए. इस दौरान उनके एक हाथ में चोट लगी. मगर बेड पर आने के बाद वे दोबारा से एग्रेसिव हुए. दीपक ने टेबल लैंप पर अपना हाथ जोर से मारा. जिसके बाद उनके दोनों हाथ चोटिल हो गए. इस दौरान करणवीर और सोमी, दीपक को समझाते हैं.
#DeepakThakur ka guilt kya unhe majboor kar dega #BiggBoss12 mein sudharne ke liye ya hai yeh unki koi nayi strategy? Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/MKAvqrLrxu
— ColorsTV (@ColorsTV) December 6, 2018
गुरुवार के एपिसोड में दीपक को पश्चाताप करते हुए दिखाया जाएगा. वे अपनी गलतियों को सुधारने के लिए घर में अजीबोगरीब हरकत करते हैं. वे आधी रात को ट्रेडमिल पर भागते हुए दिख रहे हैं. साथ ही रात के समय स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं. घरवाले दीपक का ये रवैया देखकर हैरान हैं.
… हे राम ये क्या कर दिया, Internet से कर कर डाला शरीर के नाजुक अंग का ऑपरेशन
दूसरी तरफ, रोहित सुचांती, दीपक की इन हरकतों को फर्जी बता रहे हैं. रोहित ने कहा- ”दीपक पागल हो गया है. फर्जीगिरी कर रहा है. उसे दौरे पड़ रहे हैं क्या? एक टास्क ने उसे इतना पलट दिया है.” खैर ये दीपक का पश्चाताप है या कोई नई स्ट्रैटिजी, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.