कुंभ मेले का निरक्षण करने पहुंचे बाल कल्याण अध्यक्ष, जाहिर की नाराजगी

रिपोर्ट- सैयद रजा, प्रयागराज

प्रयागराज। कूभ मेले के आयोजन से पहले प्रयागराज पहुँचे राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं और बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान शहर में स्थित किशोर सम्प्रेषण गृह में भारी कमियां पाई गयी। निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष वहां के हालात देख कर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति नाजुक है। यहां पर 111 बच्चे है, उनको रहने की व्यवस्था संतोषजनक नही है।

थम गया पटना विश्वविद्यालय का सियासी घमासान, छात्रसंघ पर हुआ छात्र जनता दल का कब्ज़ा

भण्डार गृह के निरीक्षण के दौरान भण्डार गृह में गन्दगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की। आलू की बोरी में मरे चूहे पाए गए। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनसे काम कराया जाता है और उन्हीं बच्चों से रोटी तक बनवायी जाती है। वहां पर रहने वाले केयरटेकर उन बच्चों के साथ दुव्र्यहार भी करते है। ये सब बाते वहां के बच्चों ने आयोग के अध्यक्ष से बतायी।

इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए कानून मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार

बच्चों ने यह भी बताया कि उनसे नालियों की साफ-सफाई करायी जाती है। अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि गैर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। इसकी जानकारी हमें सरकार तक पहुंचानी है।

LIVE TV