“सिलसिला बदलते…”परी की वजह से आएगी मिष्टी और मौली के रिश्तों में दरार

मुंबई.टीवी शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ टीवी से अलविदा कह चुका हो लेकिन इस शो की कहानी में आ रहे जबरदस्त ट्विस्ट इसको अभी भी मजेदार और दिलचस्प बनाए हुए हैं, जिसकी वजह से डिजीटल प्लेटफॉर्म पर अभी भी इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है।

silsila-badalte-rishton-ka-

अगर बात करें शो की कहानी की तो आप जानते ही हैं कि शो में नंदिनी की मौत हो चुकी है और मौली ने सारा सच जानने के बाद कुणाल और परी को अपना लिया है। फिलहाल चल रही कहानी में मौली अपनी दोनों बेटियों मिष्टी और परी को अपना प्यार दे रही है, लेकिन इसी बीच शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिसके चलते मौली एक बार फिर परेशानियों में घिरती नजर आएगी। सिलसिला बदलते रिश्तों का: एक बार फिर मिल जाएंगी कुणाल और मौली की राहें, परी और मिष्टी मिलकर करेंगी ये काम

 

आने वाले एपिसोड्स में मिष्टी और मौली के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिलेगी और इसकी वजह परी बनेगी। दरअसल, मौली को नंदिनी का एक लेटर मिलेगा जिसमें उसने कुणाल को उसकी बेटी परी का ख्याल रखने की बात कही है। नंदिनी के इस लैटर को पढ़ने के बाद मौली इमोशनल हो जाएगी और परी पर मिष्टी से ज्यादा ध्यान देने लगेगी। सिलसिला बदलते रिश्तों का: कुछ इस तरह मौली को पता चलेगी नंदिनी की मौत की सच्चाई, वीडियो देखकर आपके आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

सर्दियों में गर्मी ने रूबरू कराएंगा ये गर्मागर्म हलवा

कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब मौली का परी को इतना स्नेह देना मिष्ठी को पसंद नहीं आएगा और वो इस गलतफहमी का शिकार हो जाएगी कि मौली अब उससे ज्यादा परी को प्यार करती है। हालांकि मौली को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उसकी बेटी के मन में क्या चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ यह सब देख कर मिष्टी के मन में यह बात घर कर जाएगी कि अगर यह सब चलता रहा तो बहुत जल्द उसकी मम्मी उसको छोड़ कर परी के साथ रहने चली जाएंगी, जिसके बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ जाएगा।

 

वहीं जब कुणाल और मौली को मिष्टी के बदले व्यवहार के बारे में पता चलेगा तो उनको यह सुनकर शॉक लगेगा। मौली अपनी बेटी मिष्टी को किस तरह समझाएगी कि परी उसकी बहन है और उन दोनों को एक साथ ही रहना है, यह देखना मजेदार होगा। बहरहाल, आप शो में आने वाले इस ट्विस्ट को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? कमेंट करके जरूर बताएं।

LIVE TV